शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस का बड़ा खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार — चोरी का सामान, नकदी व अवैध चाकू बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस का बड़ा खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार — चोरी का सामान, नकदी व अवैध चाकू बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर।
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया घरेलू सामान, नकदी तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 22 जनवरी 2026 को थाना इकोटेक-3 पुलिस टीम ने सेक्टर-90 की ओर जाने वाले मार्ग से अनुज उर्फ पैक बलिये और करन सिंह उर्फ लाली को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया हुआ एक आरओ सिस्टम, एक गैस गीजर, दो कंबल, ₹5,500 नकद तथा अभियुक्त अनुज के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 19 जनवरी 2026 को उन्होंने सरस्वती एन्क्लेव स्थित एक नवनिर्मित मकान में चोरी की थी, जहां से आरओ सिस्टम, गैस गीजर और टोटियां चोरी की गई थीं। चोरी की गई टोटियों को अभियुक्तों ने एक फेरी वाले को बेच दिया था।

इसके अतिरिक्त अभियुक्तों ने 31 दिसंबर 2025 को सरस्वती एन्क्लेव स्थित एक बंद पड़े मकान से एलईडी टीवी और काली मोतियों की माला (सोने का बिल्ला लगा हुआ) चोरी करने की बात भी स्वीकार की। ठंड के कारण मकान में रखे कंबल भी अभियुक्त अपने साथ ले गए थे। सोने के बिल्ले को अभियुक्तों ने ₹20,000 में एक अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया, जिसमें से शेष ₹5,500 पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. अनुज उर्फ पैक बलिये, पुत्र राजू, निवासी ग्राम मूढ़ा, थाना छतारी, जिला बुलन्दशहर
वर्तमान पता: इलाहाबास, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर | उम्र: 19 वर्ष

2. करन सिंह उर्फ लाली, पुत्र श्यामपाल सिंह, निवासी ग्राम साहेपुर, थाना लुनार, हरदोई
वर्तमान पता: ग्राम शाहदरा, थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर | उम्र: 19 वर्ष

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

अनुज उर्फ पैक बलिये के विरुद्ध थाना इकोटेक-3 में बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं अभियुक्त करन सिंह के खिलाफ भी चोरी से संबंधित कई अभियोग दर्ज हैं।

बरामदगी का विवरण

  • चोरी किया हुआ 01 आरओ सिस्टम
  • 01 गैस गीजर
  • 02 कंबल
  • ₹5,500 नकद
  • 01 अवैध चाकू

पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इकोटेक-3 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।।