गौतमबुद्धनगर: 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
गौतमबुद्धनगर।
दो टूक// ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20,000 रुपये के इनामिया व वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम सफलता माना जा रहा है।
दिनांक 22 जनवरी 2026 को थाना सूरजपुर पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खेड़ी को जाने वाले मार्ग के पास से आकाश पुत्र संजय को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त आकाश के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है और वह लंबे समय से वांछित चल रहा था। अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह के रूप में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था तथा चोरी के वाहनों को बेचकर अवैध धन अर्जित करता था। उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश पुत्र संजय मूल रूप से ग्राम भीमगढ़ी, थाना हलदुआगंज, अलीगढ़ का निवासी है, जबकि वर्तमान में वह बरौला, थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना सूरजपुर में चोरी, आर्म्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सूरजपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप है और आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।।
