गौतमबुद्धनगर: बसंत पंचमी पर सेंगर पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
अशोक भाटी ने बच्चों व अभिभावकों को दिया संस्कार, सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश
नोएडा।
दो टूक// 23 जनवरी 2026 को नोएडा के सलारपुर स्थित सेंगर पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हिंदू सम्मेलन की बैठक का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष (गौतमबुद्ध नगर) श्री अशोक भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिविर दुबे ने किया, जबकि अध्यक्षता सिंहराज गुर्जर ने की।
कार्यक्रम में अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य परमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी सतीशाचार्य जी महाराज एवं धर्मेंद्र रावल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। वक्ताओं ने हिंदू धर्म, संस्कृति, समाज की एकता, आपसी प्रेम, बंधुत्व एवं हिंदू स्वाभिमान जैसे विषयों पर प्रेरणादायी विचार रखे।
कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
लव-कुश, रानी लक्ष्मीबाई, आज़ाद हिंद फौज एवं धार्मिक झांकियों की जीवंत प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि श्री अशोक भाटी ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि देश गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं वीर हकीकत राय की जयंती पर नमन करते हुए उनके शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की गाथाओं का उल्लेख किया।
उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें अच्छे संस्कार व सुरक्षित वातावरण प्रदान करें।
श्री भाटी ने कहा,
“मां केवल सृष्टि की जननी ही नहीं, बल्कि बच्चे की पहली गुरु भी होती है। मां जैसा ज्ञान और संस्कार देगी, बच्चा उसी दिशा में आगे बढ़ेगा। बच्चों के भविष्य को संवारने में मां की भूमिका सर्वोपरि है।”
उन्होंने बच्चों को भी संदेश देते हुए कहा कि यदि कहीं कुछ भी गलत हो रहा हो तो बिना डर अपने माता-पिता को अवश्य बताएं।
साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों से दोस्त की तरह व्यवहार करें, ताकि बच्चे उनसे अपनी हर बात साझा करने में संकोच न करें और किसी भी अनहोनी से समय रहते बचा जा सके।
कार्यक्रम में सेंगर पब्लिक स्कूल के संस्थापक इंदर पाल सिंह, प्रमोद शास्त्री, गजराज अवाना, राजेश सिंह, जयराज प्रधान, प्रमोद कुमार दुबे, सचिन भाटी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।
