गुरुवार, 29 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-39 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-39 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अहम सफलता हासिल करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने दिनांक 27 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अंकुर पुत्र मंगू को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई, जिसमें अवैध शस्त्र बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अंकुर पुत्र मंगू निवासी अवाना का मकान, ग्राम हरोला सेक्टर-05, थाना फेज-1, गौतमबुद्ध नगर बताया। उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है।

जांच में सामने आया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2025 और 2026 में सेक्टर-20, बादलपुर और सेक्टर-39 थानों में उससे संबंधित मामले दर्ज पाए गए हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति का पता चलता है।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। थाना सेक्टर-39 पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।