गुरुवार, 29 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: दनकौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दुकान में सेंध लगाकर तांबे का तार चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल, अवैध चाकू व नकदी बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: दनकौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दुकान में सेंध लगाकर तांबे का तार चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल, अवैध चाकू व नकदी बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना दनकौर पुलिस ने चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दुकान में खिड़की तोड़कर तांबे का तार चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का तांबे का तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक अवैध चाकू तथा चोरी का माल बेचकर प्राप्त 8,300 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27 जनवरी 2026 को थाना दनकौर पुलिस टीम ने 11/12 जनवरी 2026 की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए संदीप उर्फ चौनी पुत्र कुवरपाल तथा अजय उर्फ ज्ञानेन्द्र उर्फ भोलू पुत्र रमेश सिंह को बिजली घर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने दुकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर तांबे का तार चोरी करने की वारदात स्वीकार की।

बरामद सामान में शामिल:
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक कट्टे में भरा लगभग 7 किलो 600 ग्राम चोरी का तांबे का तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-16 एई-7920), एक अवैध चाकू तथा 8,300 रुपये नकद बरामद किए हैं, जो चोरी किए गए तार को बेचकर प्राप्त किए गए थे।

अभियुक्तों का विवरण:
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप उर्फ चौनी निवासी ग्राम दादूपुर थाना दनकौर का रहने वाला है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। वहीं दूसरा अभियुक्त अजय उर्फ ज्ञानेन्द्र उर्फ भोलू निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी, कस्बा व थाना दनकौर, उम्र करीब 22 वर्ष है।

आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया:
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य अभियुक्त संदीप उर्फ चौनी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और आयुध अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं। वहीं अजय उर्फ भोलू पर भी पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।