रविवार, 11 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, 11 जनवरी 2026 को इकोटेक-3 पुलिस लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर यामाहा कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और तेज गति से भागने लगा। पीछा करने के दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र नवाब (उम्र 31 वर्ष) निवासी मोहल्ला रंगमहल, कस्बा शिकारपुर, जनपद बुलंदशहर, वर्तमान पता ग्राम एम्नाबाद, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके से एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP81CU1657) और एक अवैध तमंचा .315 बोर के साथ एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना बिसरख में पहले से मुकदमा दर्ज है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दानिश थाना इकोटेक-3 में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह चोरी की नीयत से बंद घरों और फैक्ट्रियों की रेकी कर रहा था और पूर्व में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिसके चलते वह जेल भी जा चुका है।

दानिश के खिलाफ इकोटेक-3 और बिसरख थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस घायल अभियुक्त के आपराधिक नेटवर्क और अन्य मामलों की गहन जांच में जुटी है।।