गौतमबुद्धनगर: आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 12 जनवरी को नोएडा में लगेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप से जोड़ने के उद्देश्य से 12 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), सेक्टर-31 निठारी, नोएडा परिसर में आयोजित होगा।
राजकीय आईटीआई नोएडा के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी यज्ञदेव सिंह ने बताया कि इस मेले में प्रदेश के समस्त राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित होना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले में जनपद गौतमबुद्धनगर की कई नामी और प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इन कंपनियों के माध्यम से युवाओं को अप्रेंटिसशिप के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के सुनहरे अवसर मिलेंगे। चयन की प्रक्रिया मौके पर ही की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को उद्योगों से सीधे जुड़ने का लाभ मिलेगा।
प्रधानाचार्य ने अधिक से अधिक संख्या में आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं से मेले में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।।
