गौतमबुद्धनगर: फेस-1 पुलिस के हत्थे चढ़ा गाँजा तस्कर, 1.175 किलो नशा बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक गाँजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 175 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिनांक 10 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर थाना फेस-1 पुलिस टीम ने सेक्टर-8 स्थित एफ-95 के पास कार्रवाई करते हुए गाँजा तस्करी में लिप्त अभियुक्त अजीम पुत्र मारूफ को मौके से गिरफ्तार किया। बरामद गाँजा अवैध रूप से बिक्री के उद्देश्य से रखा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजीम (उम्र 26 वर्ष) निवासी न्यू क्वालिटी होटल, जामा मस्जिद के पास, जेजे कॉलोनी, सेक्टर-8, नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि वर्तमान में एनडीपीएस एक्ट के तहत नया अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के आधार पर नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
