गौतमबुद्धनगर: सेन्ट्रल नोएडा में सुरक्षा को लेकर पुलिस–आरडब्ल्यूए गोष्ठी, सख्त निर्देश जारी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सेन्ट्रल नोएडा जोन में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें पुलिस और नागरिक प्रतिनिधियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री संतोष कुमार, एसीपी-2 सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती दीक्षा सिंह, एसीपी-3 सेन्ट्रल नोएडा श्री राजीव कुमार गुप्ता सहित संबंधित थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही। बैठक में सेन्ट्रल नोएडा जोन के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सोसाइटियों और सेक्टरों के आरडब्ल्यूए व एओए के अध्यक्ष एवं सदस्य भी शामिल हुए।
गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त ने सोसाइटी एवं सेक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी सोसाइटियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देने तथा रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही विजिटर एंट्री रजिस्टर, आईडी कार्ड की सख्त जांच और आपात स्थिति में त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया को अनिवार्य बताया गया।
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित नागरिक प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और नागरिकों के संयुक्त प्रयास से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और क्षेत्र में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।
गोष्ठी के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनसहयोग से ही कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकता है और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
