गौतमबुद्धनगर: साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: पेटीएम बैंक के फ्रीज खातों से 29.97 लाख की अवैध निकासी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा।
दो टूक:: थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने साइबर अपराध के एक गंभीर और संगठित मामले का खुलासा करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक के फ्रीज/लीन खातों को अवैध रूप से डी-फ्रीज कर लगभग 29 लाख 97 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जयपुर (राजस्थान) और नोएडा से पकड़ा गया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, दिनांक 20/21 जनवरी 2026 को संकलित सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सामने आया कि अभियुक्तों ने कम्प्यूटर डाटा चोरी कर पेटीएम पेमेंट बैंक के उन खातों को डी-फ्रीज कराया, जिन्हें विभिन्न शिकायतों के चलते फ्रीज/लीन किया गया था। यह पूरी प्रक्रिया किसी भी लॉ इनफोर्समेंट एजेंसी अथवा माननीय न्यायालय की अनुमति के बिना की गई।
मामले का संक्षिप्त विवरण
वादी द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा में लिखित तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 88/2024, धारा 316(5) बीएनएस व 66/66सी आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि पेटीएम पेमेंट बैंक में कार्यरत कुछ कर्मचारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फ्रीज पड़ी धनराशि को बेईमानी से डी-फ्रीज कराकर कुल ₹29,97,059/- की राशि अवैध रूप से रिलीज कराई।
इस प्रकरण में पूर्व में भी 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि वर्तमान कार्रवाई में शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- राजेश कुमार मीणा, निवासी सवाई माधोपुर, राजस्थान
- सचिन, निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी गौर सिटी, नोएडा
पुलिस की अपील
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध लेन-देन की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में दें।
