अम्बेडकर नगर :
ट्रेन की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत,गांव में पसरा मातम।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। देहरादून ट्रेन की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक विनय राजभर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विनय राजभर (24 वर्ष) पुत्र राधेश्याम राजभर, निवासी गोरा बसंतपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विनय किसी कार्य से रेलवे क्रॉसिंग के पास गया था। इसी दौरान देहरादून जाने वाली तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन की गति तेज होने के कारण विनय को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अहिरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर आंख नम नजर आ रही है। ग्रामीणों ने रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही।
