लखनऊ :
नौकर ने भाई के साथ मिलकर दुकान में की थी चोरी,हुआ गिरफ्तार,माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कैसरबाग दुकान मे हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी नौकर को उसके भाई के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नौकर के निशानदेही पर ओडियन सिनेमा के पास खण्डर में छुपाकर रखे चोरी का माल बरामद किया है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार स्थानीय शालीमार एमरोल्ड जापलिंग रोड़ लखनऊ निवासी
मानस मेहरोत्रा की कैसरबाग में शॉप है इन्होंने ने थाना कैसरबाग मे तहरीर देते हुए दुकान मे चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की छानबीन की तो पता चला दुकान मे काम करने वाला नौकर ने चोरी की वारदात की है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र कुबेर बिल्डिग ओडियन सिनेमा के पास दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसका नाम शुभम कुमार पटवा और विशाल पटवा पुत्र स्व० अर्जुन कुमार पटवा नि० ग्राम नारायण पुर सल्टुवा थाना सोनहा जिला बस्ती उम्र करीब 27 वर्ष बताया हाल पता उदयगंज मुराद अली लेन थाना हुसैनगंज लखनऊ मे रहते है
सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पूछताछ की गयी तो दोनो व्यक्ति माफी मागते हुए जुर्म स्वीकार करते हुए शुभम ने बताया कि साहब मै मानस मेहरोत्रा की दुकान पर दो साल पहले काम करते था। बीच मे काम छोड दिया था। लेकिन पैसे की जरूरत पड गयी तो मैने बीस दिन पहले ही दुकान पर काम करना शुरू किया कि तभी मेरे मन में लालच आ गया और मैने अपने भाई विशाल की मदद से दिनांक 25/01/2026 को समय करीब 3.00 बजे चोरी की थी और चोरी किया गया माल ओडियन सिनेमा के पास बने खण्डहर मे छुपा दिया था। निशान देही पर चोरी का 10 अदद डेल्टा एनर्जी मीटर व 09 अदद बैटरी चार्जर बरामद किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS बीएनएस की वृद्धि करते हुए अभियुक्त गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा का रिमाण्ड स्वीकृत कराये जाने हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
● चोरी का समान की फोटो - -
