गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के भवनियापुर उपाध्याय चौराहे के समीप स्थित बाबा राघव दास क्रिकेट मैदान में 20 जनवरी से छह दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ (BPL 2026) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी इस प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर करेंगे। युवा खेल एवं कल्याण समिति भवनियापुर उपाध्याय के तत्वाधान में आयोजित इस क्रिकेट महाकुंभ का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं भाई चारे को बढ़ावा देना है। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सोनी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे समय से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर क्रिकेट महाकुंभ के ऐतिहासिक आयोजन की शोभा बढ़ाएं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें। युवा खेल एवं कल्याण समिति भवनियापुर प्रीमियर लीग 2026 के संरक्षक डॉ. रामानन्द तिवारी ने बताया की आयोजन को लेकर सभी तैयारियां जोरो से चल रही है।