सोमवार, 19 जनवरी 2026

गोण्डा- पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार व 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से 2 अदद चोरी की बाईक बरामद

शेयर करें:
गोण्डा- थाना मनकापुर पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कब्जे से 2 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया की थाना मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 2 शातिर वाहन चोर हेमन्त पुत्र सुरेश कन्नौजिया और राज भारती पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासीगण ग्राम बरसैनिया बल्लीपुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उनके कब्जे व निशानदेही पर 2 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की सोमवार को थाना कोतवाली मनकापुर के उ0नि0 प्रशान्त कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र व वांछित तलाश में भ्रमणशील थे। इसी बीच हरसिहंवा चौहानपुर रेलवे क्रासिंग पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन चोर हेमन्त व राज भारती को गिरफ्तार किया गया व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वे चोर हैं और जिस मोटरसाइकिल DL 8S CU 6764 से वे आ रहे थे वह चोरी की है जिसे उन्होने 16 जनवरी 2026 को मसकनवा थाना छपिया से चुराया था, जिसके संबंध में थाना छपिया पर अभियोग पंजीकृत है। साथ ही दूसरी मोटरसाइकिल DL 8S CU 6764 को करीब 01 साल पहले मोतागंज से चुराई थी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय गोण्डा एवं बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड गोण्डा रवाना किया गया।