सोमवार, 19 जनवरी 2026

गोण्डा- जिला पंचायत सभागार में पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण–2025-26 के संबंध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

शेयर करें:
गोण्डा- जिला पंचायत सभागार में पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण–2025-26 के संबंध में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुनरीक्षण कार्य से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, अतः इसका शुद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित होना अत्यंत आवश्यक है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता नामावली से वंचित न रहे तथा अपात्र व्यक्तियों का नाम नियमानुसार हटाया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नामावली में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, स्थानांतरण एवं संशोधन संबंधी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के नामांकन पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त आपत्तियों एवं दावों का निस्तारण निष्पक्षता एवं नियमों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर घर-घर संपर्क करने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों से नामावली सुधार की प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ बनाने पर जोर दिया।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि पुनरीक्षण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण–2025-26 को सफल बनाने की अपील की। बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।