गौतमबुद्धनगर: फेस-2 पुलिस ने चोरी की बाइक और अवैध चाकू के साथ शातिर अपराधी दबोचा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना फेस-2 पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिनांक 01 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस टीम ने सेक्टर-81 के पास से अभियुक्त सलीम पुत्र मंगल खान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम ककराला, थाना फेस-2 का निवासी है और लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
जांच में सामने आया है कि अभियुक्त पर हत्या, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अभियुक्त वारदातों को अंजाम दे रहा था।
फेस-2 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
