नोएडा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.15 किलो गांजा बरामद, पहले से कई मामलों में रहा है शामिल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजू पुत्र दीनानाथ निवासी हरौला, सेक्टर-5 नोएडा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष बताई गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिनांक 31 दिसंबर 2025 की रात्रि को थाना फेस-1 पुलिस टीम लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-10 नोएडा स्थित बिजली घर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त राजू कोई नया नाम नहीं है। उसके खिलाफ थाना फेस-1 में लूट, चोरी, अवैध हथियार और आबकारी एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि अभियुक्त लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त रहा है और स्थानीय युवाओं को गांजा सप्लाई कर रहा था।
इस संबंध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 001/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
