गौतमबुद्धनगर:नोएडा में रफ्तार का कहर: ट्रक से भिड़ी लग्ज़री जगुआर कार, 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत, तीन युवक गंभीर घायल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा।
दो टूक:: नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार लग्ज़री जगुआर कार ओवरटेक के दौरान एक ट्रक से टकरा गई, जिससे 19 वर्षीय युवती कुमारी फलक एहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-48 निवासी आयुष भाटी, नील पंवार, कुमारी फलक और अंश मंगलवार सुबह जगुआर XE डीजल 2.0 मॉडल कार से एलिवेटेड रोड के रास्ते भगेल से अगाहपुर की ओर जा रहे थे। कार को नील पंवार चला रहा था।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
बताया गया कि रास्ते में ओवरटेक करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का चालक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दर्दनाक हादसे में सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने से फलक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष भाटी, नील पंवार और अंश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस मौके पर पहुंची और फलक को लहूलुहान अवस्था में कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों का इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।।
