मंगलवार, 13 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: स्वतंत्रता सेनानी बाबा पीतम सिंह के स्मृति स्थल बचाने को महापंचायत, 17 जनवरी को दादरी विधायक का घेराव!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: स्वतंत्रता सेनानी बाबा पीतम सिंह के स्मृति स्थल बचाने को महापंचायत, 17 जनवरी को दादरी विधायक का घेराव!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान में खेड़ा चौगानपुर, ग्रेटर नोएडा में स्वतंत्रता सेनानी बाबा पीतम सिंह जी के स्मृति स्थल को बचाने के लिए एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता श्री धर्मवीर भाटी ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष अक्षय मुखिया द्वारा किया गया।

महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो 17 जनवरी को दादरी विधायक का घेराव किया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों की तानाशाही चरम पर है और किसानों व ग्रामीणों की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

संस्थापक सुरेंद्र प्रधान ने कहा कि जब तक स्वतंत्रता सेनानी बाबा पीतम सिंह जी के स्मृति स्थल को पूरी तरह सुरक्षित नहीं किया जाता, तब तक किसी भी बिल्डर को वहां कार्य नहीं करने दिया जाएगा। यह संघर्ष सम्मान, स्वाभिमान और इतिहास की रक्षा का है।

राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनमिन्दर भाटी ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि यह आंदोलन केवल ज़मीन या स्मृति स्थल का नहीं, बल्कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और इतिहास की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया, उनके स्मृति स्थलों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मास्टर मनमिन्दर भाटी ने ऐलान किया कि यदि प्रशासन और प्राधिकरण ने जल्द समाधान नहीं निकाला तो धरने को गांव-गांव और क्षेत्र-क्षेत्र तक फैलाया जाएगा। उन्होंने किसानों और युवाओं से एकजुट होकर शांतिपूर्ण लेकिन निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

महापंचायत में किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनवीर भाटी, राष्ट्रीय सरल पार्टी की महासचिव मेनका शर्मा, समाजवादी पार्टी से अक्षय चौधरी, अजय भाटी, शशी यादव (जिला अध्यक्ष), हैप्पी पंडित, दीपक नागर, अशोक गुर्जर (मध्यप्रदेश) सहित कई संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने समर्थन व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे।

स्वतंत्रता सेनानी के वंशज प्रदीप भाटी ने कहा कि वे लंबे समय से भाजपा के समर्थक और पदाधिकारी रहे हैं, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। बिल्डर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से दुखी होकर उनके परिवार और गांव ने धरना देने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर सुरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान, रोहतास नागर, एडवोकेट दिनेश भाटी, डॉ. यामीन, विक्रांत भाटी, सुनील भाटी, चिंकू यादव, कृष्ण भड़ाना, अन्नू सरपंच, अमित प्रधान, आशीष चौहान, रिंकू यादव, प्रिंस भाटी, गजेंद्र बसौया, वीर सिंह, धर्म सिंह, सागर यादव, दानिश, अब्दुल कादिर, डॉ. मोहसिन, अजब सिंह भाटी, सोनू लोहिया, राजीव भाटी सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।।