गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-126 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 03 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-126 पुलिस टीम ने पुश्ता रोड, सेक्टर-128 नोएडा के पास से अभियुक्त मोन्टी पाल पुत्र निर्मल पाल को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .312 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .312 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोन्टी पाल (उम्र करीब 47 वर्ष) निवासी ग्राम असमशुल्क, थाना नाजिराजंग, जिला आसनसोल, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेक्टर-126 नोएडा पर मु0अ0सं0-03/26 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियारों की तस्करी और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
