मंगलवार, 20 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार!!

!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 19 जनवरी 2026: थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर समीर पुत्र हाकम (23), निवासी ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर को एफएनजी रोड, सेक्टर-115 से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त समीर को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमाओं से 6 महीने के लिए निष्कासित किया गया था। बावजूद इसके, वह इलाके में सक्रिय पाया गया और पुलिस ने तत्क्षण गिरफ्तारी की।

पुलिस के अनुसार, समीर का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों में चोरी, डकैती, मारपीट, आर्म्स एक्ट के उल्लंघन समेत कई अन्य अपराध शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि उसके खिलाफ थाना सेक्टर-39, सेक्टर-49 और सेक्टर-113 में कुल 11 अपराध पंजीकृत हैं, जिनमें से नवीनतम मामला 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत 2026 में दर्ज हुआ।

थाना सेक्टर-113 की टीम ने समीर की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ चल रहे पुराने मामलों की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने जनता से सहयोग की अपील की है और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।