गौतमबुद्धनगर: नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी कॉल सेंटर बेनकाब, 05 शातिर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देशभर में फैले साइबर ठगी नेटवर्क का खुलासा
दो टूक// नोएडा।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। थाना साइबर क्राइम एवं थाना फेस-1 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो संगठित गिरोह के रूप में देशभर के बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बना रहे थे।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 05 लैपटॉप, 24 मोबाइल फोन, 03 फर्जी मोहर, श्रम विभाग की 11 कूटरचित आईडी, 19 डेबिट/क्रेडिट/पैन कार्ड, 01 चेकबुक एवं 03 बैंक खातों के स्टेटमेंट बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस गिरोह के खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है।
कैसे हुआ फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
दिनांक 31 जनवरी 2026 को मैनुअल इंटेलिजेंस एवं संकलित सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-06 नोएडा में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई—
- दुर्गेश कुमार पुत्र शीशपाल सिंह, निवासी गुरुग्राम (हरियाणा), उम्र 32 वर्ष
- सोनू कुमार पुत्र चमन लाल, निवासी गुरुग्राम (हरियाणा), उम्र 29 वर्ष
- पुनीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह, निवासी उत्तम नगर, दिल्ली, उम्र 29 वर्ष
- अमन शर्मा पुत्र अरजेश शर्मा, निवासी चिलकाना, सहारनपुर, उम्र 24 वर्ष
- आलोक पुत्र अनिल कुमार, निवासी बसंतपुर, सिवान (बिहार), उम्र 25 वर्ष
पूछताछ में बड़े खुलासे
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न नौकरी पोर्टल व वेबसाइटों से अभ्यर्थियों का डाटा एकत्र करते थे और खुद को मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़ा बताकर फर्जी ऑफर लेटर भेजते थे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस, प्रोसेसिंग चार्ज और ट्रेनिंग फीस के नाम पर ठगी की जाती थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अभियुक्तों के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों से NCRP पोर्टल पर कुल 21 शिकायतें दर्ज हैं। इसके अलावा अभियुक्त सोनू कुमार और दुर्गेश कुमार को वर्ष 2022 में गुरुग्राम (हरियाणा) पुलिस द्वारा इसी प्रकार के फर्जी कॉल सेंटर के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पंजीकृत अभियोग
थाना साइबर क्राइम, गौतमबुद्धनगर में अभियुक्तों के विरुद्ध
मु0अ0सं0-0013/2026,
धारा 318(4), 319(2), 336(3), 340(2), 238, 3(5), 61(2) बीएनएस एवं 66-C/66-D आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील – साइबर ठगी से रहें सतर्क
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—
- नौकरी के नाम पर आने वाले किसी भी कॉल, ई-मेल या सोशल मीडिया संदेश पर तुरंत भरोसा न करें।
- किसी भी प्रकार की फीस मांगना साइबर ठगी का संकेत हो सकता है।
- आधार, पैन, बैंक विवरण, ओटीपी या कार्ड संबंधी जानकारी किसी को न दें।
- किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत NCRP पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या 1930 साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
