सोमवार, 22 दिसंबर 2025

सुल्तानपुर : घने कोहरे मे भीषण एक्सीडेंट,पिता-पुत्र समेत तीन की मौत,छह घायल।||Sultanpur:Three killed, including a father and son, and six injured in a horrific accident due to dense fog.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
घने कोहरे मे भीषण एक्सीडेंट,पिता-पुत्र समेत तीन की मौत,छह घायल।
ट्रक मे कार घुसने से हुआ हादसा।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के माइलस्टोन 142.900 के पास सड़क पर खड़े खराब ट्रक में पीछे से अर्टिगा कार जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे में पिता-पुत्र और कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक व घायल आजमगढ़ जनपद के बताए जा रहे हैं। कार सवार लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे।पुलिस के अनुसार अर्टिगा UP32 KT-2525 ओवरटेकिंग लेन में आगे चल रहे ट्रक HR69F-9641 में चालक की लापरवाही के चलते पीछे से जा घुसी।मौके पर चालक सिकंदर और आगे बैठे सुरेंद्र की मौत हो गई। कार ट्रक में फंस गई थी,जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।घायलों को ईगल व जीआर एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर पहुंचाया गया,जहां इलाज के दौरान शंभू लाल (55 वर्ष) की भी मौत हो गई। शेष घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल अकबरपुर अंबेडकर नगर रेफर किया गया है।सूचना मिलते ही एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह, सीओ आर.के. चतुर्वेदी व कोतवाल मौके पर पहुंचे। यूपीडा कर्मियों की सहायता से राहत-बचाव कराया गया। मृतकों के पंचायतनामा की कार्रवाई संबंधित थानों द्वारा की जा रही है।