मऊ :
कोपागंज थाने में ऑपरेशन क्लीन के तहत वाहनों की हुई नीलामी।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज में आपरेशन क्लीन’ अभियान के अन्तर्गत थाना कोपागंज पर मुकदमों से सम्बन्धित 02 अदद चार पहिया व 66 अदद दो पहिया वाहनों तथा 01 अदद तीन पहिया वाहनों की नीलामी कराकर कुल ₹302000 /- (तीन लाख दो हजार रुपये) के राजस्व की प्राप्ति की गई
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पियूष मोर्डिया के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में जनपद मऊ में थानों पर लंबित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में नायब तहसीलदार सदर मऊ शेष मणि, क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय की उपस्थिति में आज 22 सितम्बर को थाना कोपागंज पर विभिन्न जनपदों से आये कुल 45 रजिस्टर्ड कबाड़ व्यापारियों के समक्ष बोली लगवाकर नीलामी प्रक्रिया के अन्तर्गत 02 अदद चार पहिया व 66 अदद दो पहिया वाहन तथा 01 अदद तीन पहिया वाहनों का निस्तारण कराकर जीएसटी सहित कुल ₹ 302000/- (तीन लाख दो हजार रुपये) राजस्व की प्राप्ति की गयी। प्राप्त धनराशि को नियमानुसार राजकोष में जमा किया जायेगा।
