सोमवार, 22 दिसंबर 2025

मऊ :गिरफ्तार करने पहुची पुलिस टीम पर हमला,FIR दर्ज।।||Mau:Police team attacked while attempting to make an arrest; FIR registered.||

शेयर करें:
मऊ :
गिरफ्तार करने पहुची पुलिस टीम पर हमला,FIR दर्ज।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोर्ट से वारंट लेकर बलिया से मऊ पहुचु पुलिस टीम पर बदमाश ने परिजन संग मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में मऊ थाने में 6 नामज़द समेत एक अज्ञात पर कुल 14 गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। वही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक बलिया के पकड़ी थाने की पुलिस टीम मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरूवा गांव में कोर्ट के आदेश पर आरोपी शिव प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी. जिसके ख़िलाफ़ पकड़ी थाने पर 2024 में धारा 419,420,467,486 एवं 471 के तहत मुकदमा दर्ज है.
कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तारी वारंट सी जे एम (जूनियर डी0) एफ टी सी के तामिला में पकड़ी पुलिस मऊ जनपद गयी थी. जहां अपने दरवाज़े पर आग ताप रहे शिव प्रताप सिंह के पास पहुँचे पुलिस कर्मियों ने जब मुकदमे की बात कही तो वो भड़क गया और पुलिस कर्मियों से मार-पीट पर आमादा हो गया. तहरीर के मुताबिक आरोपी शिव प्रताप सिंह और उसका पूरा परिवार व अन्य लोगों ने सभी पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा मारापीटा. जिसमे एक पुलिसकर्मी की उंगली तोड़ दी, पुलिसवालों की वर्दी फाड़ दी गयी. इस घटना में महिला पुलिस कर्मी संग दरोगा और कांस्टेबल सभी घायल बताए जा रहे है. घटना कारित करने वाले सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है.
इस घटना में घायल पकड़ी थाने के उपनिरीक्षक मुकेश यादव, उपनिरीक्षक भूपेश नारायण सिंह और हेडकांस्टेबल विमलेश पटेल के तहरीर पर मऊ जनपद के रानीपुर थाने में आरोपी सभी अभियुक्त- शिवप्रताप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, विजय प्रताप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह, सीमा सिंह पति विजय प्रताप सिंह, नीलम सिंह पति शिवप्रताप सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 के तहत कुल 14 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.