सोमवार, 22 दिसंबर 2025

सुल्तानपुर :शोभीपुर में हुई हर्ष फायरिंग में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।।||Sultanpur:A report has been filed against two people in connection with celebratory firing in Shobhipur.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
शोभीपुर में हुई हर्ष फायरिंग में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के शोभीपुर गांव से गुरुवार को हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सामने आया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
 
कोतवाली क्षेत्र शोभीपुर निवासी संजय वर्मा के यहां बीते 23 अक्टूबर को तिलक कार्यक्रम था। तिलक समारोह के दौरान वहां मौजूद दो व्यक्तियों ने अपने लाइसेंसी असलहों से खुलेआम फायरिंग की। 
यहां करीब 30 राउंड गोलियां दागी गईं, जिससे समारोह में लोग दहशत में आ गए। गुरुवार दोपहर को हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी। मामले की गंभीरता देखते हुए बरौंसा चौकी इंचार्ज रामराज ने गोसाईंगंज थानाक्षेत्र मीरदासपुर निवासी त्रिवेणी वर्मा सहित दो खिलाफ हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किसके कहने पर हर्ष फायरिंग की गई थी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया केस दर्ज कर जांच की जा रही है।