गोंडा- मुख्यालय स्थित इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक कॉन्सर्ट का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न धर्मों के पवित्र ग्रंथों के पाठ से हुई। इसके उपरांत छात्र- छात्राओं ने कई शिक्षाप्रद और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक और संवैधानिक मूल्यों को रेखांकित किया गया। विशेष रूप से नारी सशक्तिकरण और ’ओल्ड एज होम’ की थीम पर आधारित नाटकों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। साथ ही, छात्रों ने वर्तमान युग में तकनीकी शिक्षा के बढ़ते महत्व पर भी प्रकाश डाला।
स्कूल के वार्षिक प्रदर्शन और इंटर-हाउस प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ब्लू हाउस को प्रतिष्ठित ’कॉक ऑफ द ईयर’ की ट्रॉफी से नवाजा गया, जबकि रनर-अप रेड हाउस रहा। अन्य हाउसों के विद्यार्थियों को वर्ष भर की शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मनोज त्रिपाठी और प्रधानाचार्य एच मोलाय ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान इमैनुएल, ज्योतिर्मय, इमरान, रिची, गीता, रुचि, श्वेता, फ्लोरा, मर्सी, शेखर, भावना, स्वाति, प्रियंका, अमित, असित, अमन, संदीप चौहान, प्रभाकरन, विल्सन, ग्लैडविन, संदीप धनवार और रानू सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडे की रिपोर्ट।।
