सोमवार, 22 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, अवैध हथियार व 5 चोरी के मोबाइल बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, अवैध हथियार व 5 चोरी के मोबाइल बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेक्टर-20 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोकल इंटेलिजेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल फोन एवं अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम ने शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर-31 नोएडा से अभियुक्त राजा पुत्र शान मोहम्मद एवं सुजीत पुत्र प्रताप को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त राजा के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस तथा तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए, जबकि अभियुक्त सुजीत के पास से एक अवैध चाकू एवं दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजा (23 वर्ष), निवासी ग्राम कुलेसरा, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर (मूल निवासी हैदरगंज, मोदहा, जिला हमीरपुर) तथा सुजीत (25 वर्ष), निवासी निठारी, सेक्टर-31, थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त राजा का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त सुजीत के विरुद्ध भी पूर्व में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेक्टर-20 पर मु0अ0सं0 382/2025 धारा 317(5) बीएनएस एवं 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।