सुल्तानपुर :
दिव्यांगजनों को वितरित किया गया सहायक उपकरण।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के सदर विधायक और प्रमुख ने दिव्यांगों में वितरित किया सहायक उपकरण (सुलतानपुर)। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और ब्लाक प्रमुख राहुल चन्द्र शेखर शुक्ल ने शुक्रवार को दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरित किया। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना का स्वीकृति पत्र सौंपा।
ब्लाक सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के देश और समाज का विकास कर रही है। विधायक ने कहा कि पूर्व में इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलता था, जिनकी वार्षिक आय सीमा 46 हजार निर्धारित थी। भाजपा सरकार ने अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजना से जोड़ने के उद्देश्य से आय सीमा बढ़ाकर एक लाख कर दिया है। इससे अब बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांग लाभार्थियों को 22 ट्राइसाइकिल, 11 व्हीलचेयर, एक श्रवण यंत्र व दो जोड़ी बैसाखी का वितरित किया गया। इससे पहले विधायक ने उडौली के पास निर्माणाधीन रजिस्ट्री भवन के पास सौभाग्य योजना फेज-2 विद्युतीकरण का शिलान्यास किया। इस योजना से उन परिवारों को बिजली मिल सकेगी जो अभी तक इससे वंचित थे। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी, एडीओ समाज कल्याण ओम प्रकाश सिंह, रत्नेश तिवारी, गुड्डू उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामजीत पाल, अंजनी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
