शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

लखनऊ : कैंसर संस्थान में लगी प्रदेश की पहली डिजिटल PET-CT स्कैनर मशीन l||Lucknow:The state's first digital PET-CT scanner machine has been installed at the Cancer Institute.||

शेयर करें:
लखनऊ :  
कैंसर संस्थान में लगी प्रदेश की पहली डिजिटल PET-CT स्कैनर मशीन l
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान ने कैंसर निदान के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संस्थान में उत्तर प्रदेश के सरकारी संस्थान की पहली अत्याधुनिक डिजिटल PET-CT स्कैनर मशीन पहुँच चुकी है।। इस अत्याधुनिक मशीन के आने से कैंसर के अत्यंत प्रारंभिक स्तर पर सटीक पहचान, स्टेज निर्धारण तथा उपचार की प्रभावशीलता के आकलन में उल्लेखनीय सुधार होगा। मशीन की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
डिजिटल PET-CT स्कैनर नवीन डिजिटल डिटेक्टर तकनीक पर आधारित है, जो पारंपरिक PET-CT की तुलना में बेहतर रेज़ोल्यूशन, अधिक संवेदनशीलता और कम नॉइज़ के साथ उच्च गुणवत्ता वाली इमेज प्रदान करता है।
संस्थान के निदेशक *प्रो. एम.एल.बी.भट्ट जी ने बताया कि डिजिटल PET-CT स्कैनर से ब्रेन, लंग, ब्रेस्ट, हेड-एंड-नेक, लिम्फोमा सहित विभिन्न कैंसरों के निदान और उपचार योजना में बड़ी सहायता मिलेगी। यह मशीन ट्यूमर की मेटाबॉलिक गतिविधि को अत्यंत सटीक रूप से दर्शाती है, जिससे व्यक्तिगत और प्रभावी उपचार संभव हो सकेगा।
वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुसार, इस स्कैनर से कीमोथेरेपी एवं रेडियोथेरेपी की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन अधिक विश्वसनीय तरीके से किया जा सकेगा। 
मशीन की स्थापना और परीक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इसे शीघ्र ही मरीजों की सेवा के लिए शुरू किया जाएगा।
इस सुविधा के उपलब्ध होने से अब लखनऊ तथा आसपास के जिलों के कैंसर रोगियों को उन्नत PET-CT जांच के लिए लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी और उन्हें समय पर सटीक रोग-निदान की सुविधा मिलेगी।
फोट 2