सुल्तानपुर :
विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के सदर
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिजली से वंचित गांवों को विद्युतीकरण करने हेतु RDSS सौभाग्य फेस-3 योजना के अन्तर्गत ओडौली का पुरवा (अठैसी) में कार्य का शुभारंभ किया जल्द ही विद्युतीकरण से वंचित गांवों को बिजली की समस्याओं से निजात मिल सकेगा वंचित गांवों में विद्युतीकरण होने से व्यापार, कृषि और औद्योगिक विकास को नई गति देगा।
जनहित में समर्पित यह परियोजना क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ला अधीक्षण अभियंता संजय कुमार यादव जी ग्राम प्रधान अतुल मिश्रा एवं क्षेत्र कि देवतुल्य जनता उपस्थित रही!
राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू)
विधायक -189 विधानसभा
सदर -सुल्तानपुर (यूपी)
