लखनऊ :
शहर मे पीएम मोदी आगमन सुरक्षा ब्यवस्था मुस्तैद,SPG ने सम्भाली कमान।।
दो टूक : राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसम्बर आगमन हो रहा है और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां
पूरी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से केजीएमयू, पीजीआई और लोकबंधु अस्पताल को सेफ हाउस बनाया गया है। लोकबंधु की टीम एयरपोर्ट पर मुस्तैद रहेगी। इसके अलावा एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगी।।
विस्तार :
राजधानी लखनऊ के बसन्त कुंज योजना हरदोई रोड़ पर नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का दिनांक 25-12-2025 को प्रधानमंत्री भारत सरकार के कर कमलों से लोकर्पण के लिए शहर मे आगमन है,लोकार्पण कार्यक्रम मे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री,विधायकगण व अन्य आमंत्रित महानुभावगण भी सम्मिलित होंगे। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत लगभग 1,50,000 की संख्या में जनमानस का कार्यक्रम में सम्मिलित होंना संभावित है। वर्तमान परिदृष्य में यह कार्यक्रम सुरक्षा की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनषील एवं महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के लखनऊ भ्रमण के दृष्टिगत लखनऊ पुलिस द्वारा संचालित विशेष सुरक्षा अभियान "ऑपरेशन पहचान" व अन्य सुरक्षात्मक कार्यवाही की जा रही है दिनांक 25.12.2025 को लखनऊ में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत, श्रीमान पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के पर्यवेक्षण में लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध कर दिनांक 21.12.2025 से 24.12.2025 की रात्रि तक पूरे कमिश्नरेट में एक विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत लखनऊ पुलिस द्वारा निम्नलिखित मुख्य कार्यवाहियां।।
●ऑपरेशन पहचान" के तहत सत्यापनः
कमिश्नरेट के सभी क्षेत्रों में बाहर से आकर निवास कर रहे किरायेदारों और व्यक्तियों के शत-प्रतिशत सत्यापन हेतु "ऑपरेशन पहचान" चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी बीट प्रभारियों द्वारा मकान मालिकों को जागरूक कर किरायेदारों का विवरण प्राप्त कर भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जा रहा है।
● सार्वजनिक स्थलों की सघन चेकिंगः
सुरक्षा की दृष्टि से शहर के सभी होटलों, रेस्टोरेंट, लॉज, धर्मशालाओं, ढाबों, क्लबों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों की व्यापक चेकिंग की जा रही है। वहाँ ठहरे हुए व्यक्तियों की आईडी (ID) की जांच, उनके ठहरने का कारण और रजिस्टर से मिलान की सूक्ष्मता से समीक्षा की जा रही है। संदिग्ध वाहनों और वस्तुओं की भी निरंतर चेकिंग जारी है।
●वैकल्पिक मार्गों पर विशेष निगरानीः
अमौसी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल (राष्ट्र प्रेरणा स्थल) तक जाने वाले दोनों प्रस्तावित वैकल्पिक मार्गों के दोनों तरफ 03 किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी झुग्गी-झोपड़ियों और उनमें निवास करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। उनकी आईडी का मिलान कर पुलिस द्वारा गहन वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया जा रहा है।
●वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षणः
इस पूरे अभियान की प्रगति की निगरानी प्रतिदिन सुबह 06:00 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है। सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में इस सुरक्षा अभियान का प्रभावी पर्यवेक्षण कर रहे हैं।
कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है जिसमे 18 पुलिस अधीक्षक और 26 अपर पुलिस अधीक्षक, 80 सहायक पुलिस आयुक्त,189 इस्पेक्टर,1367 दरोगा, 214 महिला दरोगा एवं 4312 हेडकांस्टेबल और 997 महिला आरक्षी साथ में पीएसी की 18 कम्पनी, आरएफ की चार कम्पनियां,समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई है।
इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ टीमें: NSG (Sniper & Anti-drone): 02 टीमें। ATS Team: 01 टीम। Anti-Drone: कुल 02 टीमें। तकनीकी जांच टीमें: Anti mine: 01 टीम। AS Check Team (एंटी-सबोटाज): 14 टीमें।
●ब्रीफिंग एवं रिहर्सल
संयुक्त ब्रीफिगः समस्त पुलिस, प्रशासनिक एवं सुरक्षा इकाइयों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित कर ड्यूटी पॉइंट, रूट प्लानिंग और वीवीआईपी प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई है।
मॉक ड्रिलः सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए रूट रिहर्सल, मेडिकल रिस्पांस और भीड़ प्रबंधन हेतु गहन मॉक ड्रिल संपन्न की गई है।
● तकनीकी एवं यातायात प्रबंधन :
रियल-टाइम मॉनिटरिंगः पूरे क्षेत्र की 24×7 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, जिसका नियंत्रण एक विशेष कंट्रोल रूम से होगा व सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस द्वारा 24 घण्टे सर्तक दृष्टि रखी जायेगी।
ट्रैफिक डायवर्जन : अमौसी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक के मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। जिसके संबंध में यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी जारी की जा चुकी है।
सहायता केंद्र : कार्यक्रम क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, PRV व्हिकल, पिंक स्कूटी, पॉलीगॉन व ईगल मोबाइल आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं।
●विविध सुरक्षा व्यवस्थाएं
1. रूफ-टॉप ड्यूटी -आवागमन मार्ग और कार्यक्रम स्थल के आसपास की ऊंची/प्रशासनिक इमारतों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम के पास एक हैंडसेट होगा और वे लगातार सतर्क रहकर ड्यूटी चेक करेंगे।
2. क्यू.आर.टी. (QRT) टीम (सशस्त्र) शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र Quick Response Teams का गठन किया गया है। ये टीमें निर्धारित मार्ग पर निरंतर भ्रमणशील (पेट्रोलिंग) रहेंगी।
3. रिजर्व पुलिस बल- कुल 04 रिजर्व टीमें तैनात की गई हैं, जो विशिष्ट स्थानों (प्रेरणा स्थल, कूड़ा चौराहा, ग्रीन कॉरिडोर रोड आदि) पर रहेंगी। इनका मुख्य कार्य क्षेत्र को सैनिटाइज रखना और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।
4. पी.ए.सी. (PAC) बल व्यवस्थापन-सभी संवेदनशील बिंदुओं पर PAC बल तैनात किया गया है। इनका उत्तरदायित्व निर्धारित स्थलों पर शांति, सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
●लखनऊ पुलिस की अपील
लखनऊ पुलिस माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समस्त पुलिस कर्मियों को व्यवहारिक और संवेदनशील संवाद हेतु प्रशिक्षित किया गया है। जनसाधारण से अनुरोध है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और पुलिस द्वारा समय-समय पर जारी किए गए यातायात डायवर्जन का पालन करें।
