गाज़ियाबाद: नगर निगम की घोर लापरवाही, वार्ड 65 के पार्क में बुजुर्ग और बच्चे ठंड में बैठने को मजबूर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग़ाज़ियाबाद। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर जोन अंतर्गत थाना कविनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 65, विवेकानंद नगर में स्थित पार्क (मकान संख्या 817 से 917 के बीच) में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। पार्क में बैठने की कोई व्यवस्था न होने के कारण बुजुर्गों और बच्चों को सर्दी के मौसम में भी मजबूरी में गीली घास और नम जमीन पर बैठना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस समस्या को लेकर नगर निगम में कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं। नवंबर 2025 में पुनः शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद अब तक न तो नगर आयुक्त स्तर से कोई ठोस कदम उठाया गया और न ही संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई की गई। इससे यह स्पष्ट होता है कि आम जनता की समस्याओं को लेकर नगर निगम गंभीर नहीं है।
नगर निगम द्वारा जनता की शिकायतों के समाधान के लिए बनाए गए ‘गाजियाबाद 311’ मोबाइल ऐप की उपयोगिता भी सवालों के घेरे में है। ऐप पर शिकायत दर्ज होने के बाद भी पार्क में न बैठने की व्यवस्था कराई गई और न ही बुजुर्गों व बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोई सुधार किया गया। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन पार्क में धूप सेंकने के लिए आवश्यक इंतजाम अब तक नहीं हो पाए हैं।
स्थानीय निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि पार्क में पेड़ों की कटाई केवल औपचारिकता निभाने के लिए कराई गई। ऊंचे पेड़ों की कटिंग न होने से धूप पार्क तक नहीं पहुंच पा रही है। इस संबंध में कविनगर के प्रभारी डॉ. अनुज को अवगत कराने पर केवल गाड़ी वाले का नंबर उपलब्ध कराया गया, लेकिन कई बार संपर्क करने के बावजूद पेड़ कटाई की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
हैरानी की बात यह है कि इसी वार्ड के अन्य पार्कों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, जबकि विवेकानंद नगर के इस पार्क को पूरी तरह उपेक्षित छोड़ दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और निगम व स्थानीय पार्षद की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
अब देखना यह है कि क्या नगर निगम और जनप्रतिनिधि समय रहते इस ओर ध्यान देंगे या फिर वार्ड 65 के बुजुर्ग और बच्चे इसी तरह ठंड में परेशान होते रहेंगे। जनता को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे।।
