मऊ :
अन्जान व्यक्ति द्वारा खाते से फ्राड हुआ पैसा साइबर पुलिस ने कराया गया वापस।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ साइबर अपराध के माध्यम से ठगी गई धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही करने के परिप्रेक्ष्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मऊ के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में साइबर पुलिस टीम थाना घोसी द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये अन्जान व्यक्ति द्वारा खाते से फ्राड कर लेने की धनराशि 66,990/- (छियासठ हजार नौ सो नब्बे) रुपये पीडिता मनीषा पत्नी योगेन्द्र निवासी सरायसादी थाना घोसी जनपद मऊ कुल 66,990/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया । आवेदक द्वारा उच्चधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस टीम थाना घोसी के अधिकारी/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है।
