गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

मऊ : प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत निवारण कर सकेंगे लोकपाल।।||Mau:The Lokpal will be able to address grievances related to the Pradhan Mantri Awas Yojana (Prime Minister's Housing Scheme).||

शेयर करें:
मऊ : 
प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत निवारण कर सकेंगे लोकपाल।।
। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के ग्रामीण विकाश मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीणों में आने वाली समस्याओं, शिकायतों एवं जनसुनवाई के लिए लोकपाल (मनरेगा) को अधिकृत किया गया है। अभी तक लोकपाल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कार्यों में व्याप्त धांधली एवं भ्रष्टाचार की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने,पात्र श्रमिकों का लाभ दिलाने, दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक एवं दण्डनात्मक कार्यवाई के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कराने का अधिकार प्राप्त था परंतु ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी नए आदेश के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में पाए गए अनियमितता की शिकायत की जांच भी लोकपाल कर सकते हैं।
लोकपाल विनीता पांडेय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति लोकपाल कार्यालय विकास भवन में नाम पते के साथ निःशुल्क शिकायत दर्ज कर सकते है या 7054007333 सीयूजी नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं अथवा lokpalmau333@gmail.com पर मेल के माध्यम से भी कर सकते हैं।