मऊ :
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह मे मनाया गया वीर बाल दिवस।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( किशोर) मे जिला प्रोवेशन अधिकारी की अध्यक्षता में तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास श्रीमती रश्मि मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय समर्पण फाउंडेशन के प्रबंधक, अदित्य उद्यमी बालक, मृत्युंजय यादव सहायक प्रबंधक उपायुक्त विभाग की उपस्थिति में बालकों के मध्य *वीर बाल दिवस* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालकों द्वारा अनेकों देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही बालकों के बिच कबड्डी, बोरी रेस, म्यूजिकल चेयर जैसी खेल प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया एवं वृक्षों की जीवन में क्या महत्व है इस विषय पर बच्चो को जागरूक किया गया साथ ही साथ बच्चों द्वारा केक काट कर वीर बाल दिवस का उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बच्चो को वीर बाल दिवस क्यू मनाया जाता है इस विषय में अवगत कराया गया तथा बच्चों को बधाई दी गई तथा उन्हे प्रोत्साहित किया गया व उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। समर्पण फाउंडेशन के प्रबंधक द्वारा अपनी जीवनी बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया गया तथा उन्हे हमेशा अच्छा कार्य करने की सीख दी गई । उपायुक्त विभाग के सहायक प्रबंधक द्वारा बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या क्या कार्य कर सकते हैं और उपायुक्त विभाग उनकी क्या सहायता कर सकता है इसके सुझाव भी दिए गए।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग कि हब फॉर एम्पायर आफ़ वूमेन की टीम एवं संस्था के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
