मऊ :
पुलिस टीम ने दो अवैध शराब तस्करो को किया गिरफ्तार।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम ने क्षेत्र गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दो शराब तस्करो को गिरफ्तार कर उसके पास
से अवैध 31 अदद तनुकृत आइकॉनिक वाइट ब्रांड, विभिन्न ब्रांड के 101 बॉटल, 564 अध्धा, 1679 पउवा, 725 बीयर क्रेन बरामद किए।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ अनूप कुमार के कुशल पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शीतला प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज 26 दिसम्बर को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भुजही मोड़ के पास से अवैध शराब तस्कर प्रदीप कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी मुहम्मदाबाद, देवशरण प्रसाद पुत्र स्व0 मुंशीराम निवासी मालव थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ के कब्जे से अवैध 27 अदद तनुकृत आइकॉनिक वाइट ब्रांड 375 एमएल, 04 अदद तनुकृत आइकॉनिक वाइट ब्रांड 180 एमएल, विभिन्न ब्रांड के 101 बॉटल 750 एमएल, विभिन्न ब्रांड के 564 अध्धा 375 एमएल, , विभिन्न ब्रांड के 1679 पउवा180 एमएल, विभिन्न ब्रांड के 725 बीयर क्रेन 500 एमएल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना मुहम्मदाबाद पर मु0अ0सं0 474/2025 धारा 274, 318(4), 319(2), बीएनएस, 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1- प्रदीप कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ
2- देवशरण प्रसाद पुत्र स्व0 मुंशीराम निवासी मालव थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ।
*बरामदगी–*
1- 27 अदद तनुकृत आइकॉनिक वाइट ब्रांड 375 एमएल
2- 04 अदद तनुकृत आइकॉनिक वाइट ब्रांड 180 एमएल
3- विभिन्न ब्रांड के 101 बॉटल 750 एमएल
4- विभिन्न ब्रांड के 564 अध्धा 375 एमएल
5- विभिन्न ब्रांड के 1679 पउवा180 एमएल
6- विभिन्न ब्रांड के 725 बीयर क्रेन 500 एमएल ।
●फोटो 2
