लखनऊ :
ब्यापार मण्डल के प्रतिनिधि ने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर रखी अपनी बात।।
दो टूक : सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल व समाचार पत्र वितरक समिति के अध्यक्ष की माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर,
अकबरी गेट शपथ ग्रहण समारोह हेतु मुख्य अतिथि के रुप में आग्रह किया।
विस्तार :
शुक्रवार को सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने समाचार पत्र वितरक समिति के अध्यक्ष* के साथ रक्षा मंत्री सांसद राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट महानगर प्रभारी सैयद फैजी जी के विशेष प्रयासों से संपन्न हुई।
इस अवसर पर व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री को अकबरी गेट उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण पत्र सौंपा।
भेंट के दौरान समाचार पत्र वितरक समिति के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने चौक क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़े समाचार पत्र वितरण डिपो के निर्माण में आ रही प्रशासनिक बाधाओं को माननीय रक्षा मंत्री जी के समक्ष विस्तार से रखा। रक्षा मंत्री ने इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही तथा स्पष्ट किया कि डिपो निर्माण में आ रही रुकावटों को शीघ्र दूर कर कार्य को आगे बढ़ाया जाए।
कार्य व्यस्तताओं के चलते माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थता जताई, किंतु उन्होंने अपने प्रतिनिधिमंडल को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के निर्देश दिए। इस क्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी जी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे प्रतिनिधिमंडल के साथ संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
इसके अतिरिक्त संगठन के महानगर *प्रभारी सैयद फैजी जी* को *मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली जी* द्वारा मनोनीत किए जाने पर माननीय रक्षा मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से कुशलक्षेम पहुंचाने की बात कही। इस दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शर्मा एवं पप्पू भैया से संबंधित विषयों पर भी रक्षा मंत्री जी से सकारात्मक चर्चा हुई।
इस प्रतिनिधिमंडल में सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल, महानगर प्रभारी सैय्यद फैजी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव नुरुल हुदा, प्रदीप वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष सबीहा फातिमा, प्रदेश कार्यकारिणी सत्यदेव राजपूत,अकबरी गेट व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फज़ल खान, गोमतीनगर प्रभारी रवि वर्मा, वृंदावन इकाई के अध्यक्ष कृष्णा सिंह,अन्नू, तथा समाचार पत्र वितरक समिति के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भेंट व्यापारियों एवं समाचार पत्र वितरकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम मानी जा रही है।
