शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

गोण्डा- थाना खरगूपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैर-इरादतन हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

शेयर करें:
गोण्डा- थाना खरगूपुर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के मामले में आरोपी दशरथ लाल मिश्रा को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त डण्डा और पाइप भी बरामद किया गया है। बीते 15 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दशरथ लाल मिश्रा पुत्र रामसहाय मिश्रा, निवासी ग्राम बलहीजोत, थाना खरगूपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का डण्डा व एक अदद लोहे का पाइप बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने दी है।