मऊ :
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस का जन जागरूकता अभियान।
ट्रैफिक इस्पेक्टर ने यातायात के नियमों के पालन हेतु लोगों से की अपील।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मौतों में कमी लाने हेतु जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में आज यातायात पुलिस द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहों पर जनपद वासियों से यातायात के नियमों के पालन हेतु अपील की गई। यातायात निरीक्षक एस एस पांडे ने वीडियो जारी कर समस्त जनपद वासियों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विशेष पहल करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
सर्दी और कोहरे के मौसम में सुरक्षित यात्रा हेतु यातायात पुलिस जनपद मऊ द्वारा सभी वाहन चालकों के लिए बताया कि सर्दी का मौसम प्रारंभ हो गया है। धुंध एवं दृश्यता में कमी और फिसलन जैसी चुनौतियों के कारण दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ गया है। ऐसे में यातायात पुलिस जनपद मऊ सभी वाहन चालकों, जनमानस से अपील करती है कि अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निम्न दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें। वाहन को चलाते समय अपने निर्धारित लेन में वाहन चलाएं। रात में वाहन की लाइटों को लो लाइट का प्रयोग करें। दृश्यता कम होने पर लेन मार्किंग सफेद पट्टी के सहारे वाहन चलाएं, फाग लाइट तथा डिफागर का प्रयोग करें। वाहन मोड़ने से पूर्व दाएं एवं बाएं का इंडिकेटर समय से दें, ऐसी गलती कदापि न करें की वाहन का इंडिकेटर तुरंत दें और दाएं बाएं मुड़ जाए। व्यावसायिक वाहनों ट्रैक्टर ट्राली आदि में मानक के अनुरूप रेक्टो रिफ्लेक्टिंग टेप अवश्य लगवाए। वाहन पार्किंग चिन्हित स्थल के अतिरिक्त कहीं और पर न करें। विशेष कर हाईवे पर जो बड़े वाहन चलते हैं साइड में लोग वाहन खड़े कर देते हैं ऐसा कदापि न करें। एक वाहन से दूसरे वाहन के मध्य उचित दूरी रखते हुए वाहन को चलाएं। नींद, थकान एवं नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें एवं वाहन का म्यूजिक बंद रखें जिससे अन्य वाहनों का हॉर्न सुनाई दे सके। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त, खराब होने की स्थिति में चारों इंडिकेटर अवश्य जलाकर छोड़ दे एवं वहां से उचित दूरी पर चले जाए। कोहरे में हॉर्न का उपयोग करते रहें ताकि आपके वाहन की जानकारी अन्य वाहन चालक को हो सके। चलते हुए वाहन में चारों इंडिकेटर कदापि न जलाएं जिससे अन्य वाहन चालक को कन्फ्यूजन हो कि वाहन चल रहा है या खड़ा है। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें एवं पीछे बैठे यात्री को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। तेज रफ्तार एवं गलत दिशा में वाहन ना चलाएं तथा नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद में सदैव तत्पर रहे।सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने पर भारत सरकार द्वारा राह वीर योजना के अंतर्गत मदद करने वाले व्यक्ति को ₹25000 की धनराशि दी जाती है। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं किसी भी और सुविधा एवं आपातकाल की स्थिति में 112 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें। जनपद मऊ के हेल्प लाइन नंबर 7839272696 पर भी आपातकाल स्थिति में संपर्क कर सकते हैं। सभी वाहन चालक सड़क पर चल रही एंबुलेंस को प्राथमिकता देते हुए उसे तुरंत रास्ता दें, आपकी जागरूकता, आपकी संवेदनशीलता, आपका त्वरित क्रिया किसी के अनमोल जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
