शनिवार, 27 दिसंबर 2025

मऊ :प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन।||Mau:The state-level coordination sub-junior girls' wrestling competition has concluded.||

शेयर करें:
मऊ :
प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद में शनिवार को खेल निदेशालय, उ0प्र0 तथा उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में 25 से 27 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत मनोज राय एवं विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामाश्रय मौर्या व पूर्व प्रत्यासी विधानसभा अशोक सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ का स्वागत  डी0पी0 सिंह क्रीडाधिकारी द्वारा बुके देकर तथा बैज लगाकर किया गया। प्रतियोगिता में सभी सेमीफाईनल एवं फाईनल मुकाबला खेला गया। 43 किग्रा भार वर्ग में प्रीति यादव स्पोर्टस कालेज गोरखपुर प्रथम, आकृति अयोध्या छात्रावास द्वितीय एवं अंकिता यादव एवं पायल यादव कानपुर मण्डल तृतीय रहीं। 46 किग्रा भार वर्ग में नेहा पाल वाराणसी प्रथम, निशा स्पोर्टस कालेज स्पोर्टस कालेज गोरखपुर एवं आकृति गोरखपुर अदिति सिंह अयोध्या छात्रावास तृतीय रही। 49 किग्रा भार वर्ग में कविता स्पोर्टस कालेज गोरखपुर प्रथम, आंकाक्षा यादव अयोध्या छात्रावास द्वितीय एवं साक्षी अयोध्या वर्षा सिंह आगरा तृतीय रही। 53 किग्रा भारवर्ग में कामिनी यादव स्पोर्टस कालेज प्रथम श्वेता पारस आगरा द्वितीय एवं रिया वाराणसी एवं खुश्बू अयोध्या तृतीय रही। 57 किग्रा भारवर्ग में प्रीति भारती स्पोर्टस कालेज गोरखपुर प्रथम, वन्दना वाराणसी द्वितीय एवं शिखा यादव अयोध्या हास्टल एवं जैस्मीन आगरा तृतीय रही। 61 किग्रा भारवर्ग में खुशी चौहान वाराणसी प्रथम, अवनी राठी स्पोर्टस कालेज गोरखपुर द्वितीय एवं अंभिका यादव अयोध्या छात्रावास एवं सौम्या तिवारी गोरखपुर मण्डल तृतीय रही। 
उक्त अवसर पर उमेश चन्द्र उपाध्याय महासचिव उ0प्र0 कुश्ती संघ, प्रवीण कुमार सचिव आजमगढ कुश्ती संघ, मंगल सिंह सचिव जिला कुश्ती संघ, ओमेन्द्र सिंह, राजीव जायसवाल, अखिलेश खरवार, भूपेंद्र नाथ, रितेश, श्रीमति सोनिया कुमारी, श्रीमति रीमा यादव, निर्णायक प्रेम चन्द्र यादव, रामानन्द यादव, गोरखनाथ यादव, प्रेम चन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे। 
प्रतियोगिता का संचालन जय प्रकाश यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा किया गया।
अन्त में डी0पी0 सिंह क्रीडाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, एवं प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं उपस्थित समस्त खेल प्रेमियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।