शनिवार, 27 दिसंबर 2025

मऊ :पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,देशी शराब बरामद।||Mau:Police arrested two liquor smugglers and recovered locally made liquor.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,देशी शराब बरामद।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना घोसी पुलिस टीम ने रात्रि में संदिग्ध ब्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से बड़ी मात्रा मे देशी शराब के पाउच बरामद होने पर कार सवार दो तस्करो को हिरासत मे लेकर पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के आदेश के अनुपालन में वांछित, संदिग्ध व्यक्ति,जिला बदर तथा इनामिया अपराधियो, व जनपद में हो रही चोरी, लूट व अवैध शराब से सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक  अनुप कुमार, क्षेत्राधिकारी घोसी  जितेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना घोसी पुलिस टीम द्वारा रात्रि में संदिग्ध लोगों को टोका टोकी करने व संदिग्ध वाहनों का विवरण अंकित करने के सम्बन्ध में  पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरे जनपद मे बनवाये गये सभी रात्रि चेकिंग अधिकारियों के सभी टोका टाकी रजिस्टर के क्रम में टोका टाकी हेतु 27 दिसम्बर को रात्रि समय 01.20 एएम पर बोझी गोफा मार्ग पर एक संदिग्ध I20 कार नम्बर UP70 DS1645 को रोक कर उस पर सवार दो व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम 1.पीन्टू सिंह पुत्र  प्रेमचन्द्र निवासी  नवपुर अमिला थाना- घोसी मऊ उम्र करीब 24 वर्ष  तथा दूसरे ने अपना नाम विकास पुत्र दिनेश  निवासी गोफा थाना- घोसी मऊ उम्र करीब 20 वर्ष बताया गया जिन्हे निचे उतरवाकर गाडी की डिग्गी खोलने को कहने पर वे पहले सकपका कर मना करने लगे सख्ती करने पर डिग्गी खोल कर दिखाने पर उसमें कुल  05 पेटी देशी शराब उसमें कुल 225 पाउच देशी शराब 200 ML के बन्टी बबली लिखा बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह देशी शराब हम कटिहारी स्थित देशी शराब की दुकान से 55 रुपये मे खरीद कर लाकर प्रत्येक पीस 75 रुपये मे बेंचते हैं और इसी से मौज मस्ती करते हैं। इनके इस कृत्य व बरामदगी के आधार पर इन्हे हिरासत पुलिस मे लेकर वाहन व देशी शराब कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना घोसी में मु0अ0सं0 617/2025 धारा 60आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया व उक्त वाहन को बिना कागजात के पाये जाने पर वाहन संख्या UP 70 DS 1945 I20 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया। उक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*  
1. पिन्टू सिंह पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी नवपुर अमिला थाना- घोसी मऊ उम्र करीब 24 वर्ष
2. विकास पुत्र दिनेश निवासी गोफा थाना- घोसी मऊ उम्र करीब 20 वर्ष 

*अनवारणित अभियोग*
1. मु0अ0सं0 617/2025 धारा 60आबकारी अधिनियम थाना घोसी जनपद मऊ

*बरामदगी विवरण*
1. बरामद कुल 05 गत्ता में 225 पाउच अवैध देशी शराब पाऊच प्रत्येक पाउच 200 ML की