शनिवार, 27 दिसंबर 2025

मऊ :मुम्बई से गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामिया,लाया गया मऊ।||Mau:A man with a Rs. 50,000 reward on his head, arrested in Mumbai, has been brought to Mau.||

शेयर करें:
मऊ :
मुम्बई से गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामिया,लाया गया मऊ।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद गोहना मे दर्ज मुकदमे मे फरार चल रहे 50 हजार रुपए का इनामिया आदम को एसटीएफ टीम ने मुम्बई से गिरफ्तार कर मऊ लेकर आयी और स्थानीय थाने मे दाखिल कर पूछताछ के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई मे जुट गई।
गिरफ्तार।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में व  क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के कुशल निर्देशन में संदिग्ध, वांछित अपराधी के गिरफ्तारी हेतु आदेशानुसार प्राभारी निरीक्षक के क्रम में क्षेत्र में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम व एसटीएफ टीम के द्वारा गिरफ्तार शुदा एक नफर पचास हजार रुपये पुरस्कार घोषित मफरुर/वांछित अपराधी आदम उर्फ अमान पुत्र स्व0 शेर मुहम्मद खान निवासी रूम नंबर 13/14 के डी कंपाउंड अमन सोसाइटी कांदिवली वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) उम्र करीब 29 वर्ष स्थायी पता ग्राम पिकौरा थाना खोड़ारे जनपद गोंडा (उ0प्र0) सम्बन्धित मु0अ0सं0 105/24 धारा 376, 452, 506 IPC थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ विवरण इस प्रकार है कि थाना स्थानीय से रवाना होकर उ0नि0 वैभव कुमार पाण्डेय  22 दिसम्बर को पतारसी सुरागरसी करते हुए लखनऊ यूपी एसटीएफ कार्यालय पहुंचे जहां पूर्व से पुरस्कार घोषित मफरुर/वांछित अभियुक्त आदम पुत्र स्व शेर मुहम्मद खान निवासी रूम नंबर 13/14 के डी कंपाउंड अमन सोसाइटी कांदिवली वेस्ट (मुंबई) की तलाश व गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के सदस्य निरीक्षक  प्रमोद कुमार वर्मा, उप निरीक्षक  वीरेंद्र सिंह यादव, हे0का0  विजेंद्र नाथ राय, हे0का0  प्रभात कुमार, का0चा0  शिव वीर सिंह  मय सरकारी वाहन संख्या UP 32 BG 4103 के जानकारी प्राप्त करने में मामूर मिले। उप निरीक्षक वैभव कुमार पाण्डेय द्वारा एसटीएफ टीम से संपर्क कर एसटीएफ लखनऊ के संसाधनों का उपयोग करते हुए वांछित आदम उपरोक्त की लोकेशन, फोटो, हुलिया व अन्य जानकारी साझा की गयी। वांछित की लोकेशन लोनावला मुंबई (महाराष्ट्र) में होना पाया गया। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में उप निरीक्षक वैभव कुमार पाण्डेय मय एसटीएफ टीम के गैर प्रांत महाराष्ट्र के लोनावला पहुंचे जहां वांछित आदम के अन्य संभावित तरीके से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वांछित आदम उपरोक्त लोनावला स्टेशन पर मौजूद है और कही जाने की फिराक में है। 
प्राप्त जानकारी व सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक वैभव कुमार पाण्डेय मय एसटीएफ टीम के लोनावला रेलवे स्टेशन पहुंचे और आस पास तलाश करने तथा वारंटी के फोटो हुलिया मिलाने का प्रयास किया गया तो प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर उसी हुलिया का एक व्यक्ति हाथ में एक गुलाबी रंग की पन्नी लिए ट्रेन के आने का इंतजार करता हुआ दिखाई दिया। गिरफ्तारी टीम के विश्वास होने पर कि यही वांछित अपराधी आदम है, घेर घार कर एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम आदम उर्फ अमान पुत्र स्व शेर मुहम्मद खान निवासी रूम नंबर 13/14 के डी कंपाउंड अमन सोसाइटी कांदिवली वेस्ट मुंबई उम्र करीब 29 वर्ष स्थायी पता ग्राम पिकौरा थाना खोड़ारे जनपद गोंडा उ0प्र0 बताया। गिरफ्तारी के समय माननीय उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए वांछित अभियुक्त आदम उपरोक्त को साथ लेकर जीआरपी थाना पुणे (महाराष्ट्र) पहुंचे जहां नियमानुसार वांछित को दाखिल किया गया। गिरफ्तारी की कारण बताते हुए गिरफ्तारी की सूचना लिखित रूप में वांछित को दिया गया तथा वांछित के कहने पर गिरफ्तारी की सूचना वांछित अभियुक्त आदम उपरोक्त की माता वसीमा बानो पत्नी स्व शेर मुहम्मद खान को उनके मोबाइल नंबर पर उप निरीक्षक  वैभव कुमार पाण्डेय के द्वारा दिया गया तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के पश्चात थाना मुहम्मदाबाद गोहना लाया गया ।  
●50 हजार का पुरस्कार घोषित
अभियुक्त आदम उर्फ अमान पुत्र स्व0 शेर मुहम्मद खान पता उपरोक्त पर पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ महोदय के द्वारा  50,000 रूपये पुरस्कार घोषित
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आदम उर्फ अमान पुत्र स्व0 शेर मुहम्मद खान निवासी रूम नंबर 13/14 के डी कंपाउंड अमन सोसाइटी कांदिवली वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) उम्र करीब 29 वर्ष स्थायी पता ग्राम पिकौरा थाना खोड़ारे जनपद गोंडा (उ0प्र0)