मऊ :
जीआरपी थाने का क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण,मचा हड़कम्प।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर, लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन में आज 15 दिसम्बर को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सवि रत्न गौतम द्वारा जीआरपी थाना प्रभारी मऊ राजकपूर सिंह की उपस्थित में जीआरपी थाना मऊ का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस, मालखाना, शस्त्रागार, थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर उसमें पायी गई कमियों को दूर करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं रेलवे स्टेशन पर बने यात्रीहाल का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए साक्ष्य संकलित करते हुए गुण-दोष के आधार पर निस्तारण एवं थानान्तर्गत हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी हेतु सर्व सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए ट्रेन में होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं व रेलवे ट्रैक अवरोध के मामलों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु कार्य योजना बनाकर अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क की भी समीक्षा की गई तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शस्त्रों के रख-रखाव एवं पुलिसकर्मी की संचालन की दक्षता को भी परखा तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। महोदय द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए उनकी समस्यायों को सुना गया एवं सर्व सम्बन्धित को उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय रजिस्टरों के अवलोकन के उपरांत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग, आउटर, पार्किंग, वेटिंग हॉल व सीसीटीवी कैमरा आदि का सघनतापूर्वक निरीक्षण करते हुए सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक मऊ को यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रहते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं ज्वलनशील पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखने तथा आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर सघन चेकिंग अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए एवं जीआरपी थाना प्रभारी मऊ को दंगा नियंत्रण उपकरणों को सक्रिय अवस्था में रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
