बुधवार, 24 दिसंबर 2025

मऊ :समाजसेवी विक्की वर्मा ने करहां क्षेत्र में कई जगह जलवाया अलाव।||Mau:Social worker Vicky Verma arranged for bonfires to be lit in several places in the Karhan area.||

शेयर करें:
मऊ :
समाजसेवी विक्की वर्मा ने करहां क्षेत्र में कई जगह जलवाया अलाव।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक :  मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के करहां क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और लगातार पड़ रही शीतलहर से आम जनजीवन बेहाल है। ऐसे में यहां के वार्ड संख्या-26 के प्रत्याशी व युवा समाजसेवी विक्की वर्मा ने पहल करते हुए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाकर लोगों को राहत पहुंचाई। इससे तमाम गरीब, असहाय व जरुरत लोंगो को राहत मिली है।
विक्की वर्मा ने बताया कि बीते कई दिनों से गलन, सर्द मौसम और घने कोहरे के कारण ग्रामीण बाजारों व चट्टी-चौराहों पर ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा था, लेकिन कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं थी। इससे गरीबों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, राजमिस्त्रियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
क्षेत्रीय लोगों की इस समस्या को देखते हुए गुरुवार के बाद मंगलवार को पुनः डीसीएम से लकड़ी मंगवाकर करहां बाजार, शमशाबाद व नगपुर चट्टी, बाबा बहाल दास इंटर कॉलेज व लग्गूपुर बाजार के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाकर लोंगो को राहत दी गईं। अलाव जलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली और जनमानस ने इस पहल की सराहना की।