बुधवार, 24 दिसंबर 2025

मऊ : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन,यूनुस सरकार का पुतला दहन।||Mau:Protest against atrocities on Hindus in Bangladesh, effigy of the Yunus government burned.||

शेयर करें:
मऊ : 
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन,यूनुस सरकार का पुतला दहन।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की निर्मम हत्या, अत्याचार एवं उत्पीड़न की घटनाओं से क्षुब्ध हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बांग्लादेश की यूनुस सरकार का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
इस अवसर पर हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की अस्मिता पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। बेलगाम आताताई निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या कर रहे हैं, जबकि यूनुस सरकार हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं को लक्षित कर हिंसा की जा रही है, उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति दयनीय है। बहन-बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है और महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाएं सामने आ रही हैं। भारत सरकार को इस गंभीर मसले पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हो रहा है। हिंदू समुदाय स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है, जबकि वहां की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रही हैं।
जिलाध्यक्ष मनीष सिंह एवं प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान ने कहा कि बांग्लादेश में दलित समुदाय के युवक दीपू चंद दास की निर्मम हत्या हम सभी के लिए गंभीर चुनौती है। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए संगठित प्रयास आवश्यक हैं।
प्रांत मंत्री अमि रवि गुप्ता और अमित वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में एक के बाद एक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू समाज की धार्मिक स्वतंत्रता और सुरक्षा प्रभावित हो रही है। बांग्लादेश सरकार अंतरराष्ट्रीय नियमों का घोर उल्लंघन कर रही है और हिंदू समाज दहशत के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है।
यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह, नगर अध्यक्ष रोशन सोनी, जिला महामंत्री रवि शंकर गुप्ता एवं मंडल प्रभारी रवि सैनी ने कहा कि भारत की महामहिम राष्ट्रपति को अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश की काली करतूतों को बेनकाब करना चाहिए। आताताइयों के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं और यूनुस सरकार असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रही है।
प्रदर्शन में योगेंद्र प्रजापति, सतीश मद्धेशिया, सोनू खरवार, गोलू सोनकर, अनिल सोनकर, कमलेश सिंह, राज श्रीवास्तव, सत्यम गुप्ता, राजकुमार मौर्य, रामप्रवेश गॉड, प्रहलाद मद्धेशिया, रामाशीष यादव, मनीष चौहान, अखिलेश बरनवाल, लालता चौहान, अनिल चौहान, संतोष गुप्ता, हरेंद्र सिंह, गौरव गुप्ता, अभिषेक साहिल यादव, गौरव राणा, राम लखन सोनकर, पप्पू गुप्ता, श्याम मोहन, गोलू राजभर, भोलू चौहान, अभय चौहान, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।