रविवार, 21 दिसंबर 2025

लखनऊ :पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर मजदूर पति की हत्या,प्रेमी गिरफ्तार।।||Lucknow:Wife, along with her lover, murdered her laborer husband; the lover has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर मजदूर पति की हत्या,प्रेमी गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र पूर्वीदीन खेड़ा में की शनिवार आधी रात भट्टे पर मजदूरी करने वाले मजदूर शिव प्रकाश की बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का आरोप है कि मजदूर की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की छानबीन कर आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की और वश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना मलिहाबाद क्षेत्र के भदेसर मऊ गॉव निवासी शिव प्रकाश की पत्नी सविता के साथ पूर्वीदीन खेड़ा पारा में रहते हुए भठ्ठा पर मजदूरी करता था। शिव प्रकाश की पत्नी सविता का पड़ोसी सतीश गौतम से प्रेम प्रसंग चलने लगा जिसकी जानकारी शिव प्रकाश को हुई और उसने विरोध किया। पत्नी ने एक साजिश के तहत प्रेमी के साथ मिलकर मजदूर शिव प्रकाश की लोहे की पाईप से पीट पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने पूछताछ जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मजदूर हत्या आरोपी संतोष गौतम ने पूछताछ मे बताया कि मृतक शिव प्रकाश की पत्नी सविता से प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध चल रहा था  इसकी शिव प्रकाश को जानकारी हुई तो विरोध करने लगा। इसके बावजूद दोनों मान नहीं रहे थे। और पत्नी सविता ने प्रेमी के साथ साजिश के तहत पति की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

आरोपी पहले भी कर चुका है हमला।

मूल रूप से नेपाल के रहने वाले सविता के पिता राम प्रसाद ने बताया कि लगभग 11 वर्ष पूर्व सविता का विवाह हैदर कैनाल नाला निवासी शिव प्रकाश के हुआ था। उन्होंने बताया पूर्व में भी कई बार आरोपी सतीश घर में घुसकर सविता के साथ हाथापाई और जान से करने की धमकी दिया था। इस संबंध में कई बार स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की थी।

मृतक ने किया था सविता से लव मैरिज।जानकारी के अनुसार शिव प्रकाश ने सविता से लव मैरिज की थी। दोनों के दो बेटे नीतिश (10) और रौनक (7) हैं। दोनों ननिहाल में रहते हैं।