रविवार, 21 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में यातायात पुलिस का सख्त अभियान, 6686 ई-चालान, 13 वाहन सीज!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में यातायात पुलिस का सख्त अभियान, 6686 ई-चालान, 13 वाहन सीज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पुलिस आयुक्त महोदया, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2025 को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस ने मैनुअल चेकिंग के दौरान 2930 चालान किए, जबकि ISTMS कैमरों की सहायता से 3756 वाहनों के ई-चालान जारी किए गए। इस प्रकार कुल 6686 ई-चालान की कार्रवाई की गई। इसके अलावा गंभीर नियम उल्लंघन करने वाले 13 वाहनों को सीज किया गया।

वर्तमान मौसम को देखते हुए, घने कोहरे के कारण होने वाली संभावित सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात पुलिस ने एक सराहनीय पहल भी की। सेक्टर-62 मार्ग पर 7 एक्स संस्था एवं ट्रैफिक वॉलंटियर के सहयोग से वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में भी वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के महत्व और यातायात नियमों व संकेतों के प्रति जागरूक किया गया।

विशेष अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, तीन सवारी और सीट बेल्ट न पहनने जैसे उल्लंघनों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान

  • बिना हेलमेट: 2623 चालान
  • तीन सवारी: 146 चालान
  • सीट बेल्ट: 113 चालान
  • ओवर स्पीड: 546 चालान
    किए गए।

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें, विशेषकर कोहरे और ठंड के मौसम में सावधानी बरतें।।