लखनऊ :
वीआईप आयोजित कार्यक्रम को लेकर शहर में यातायात डायवर्जन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ शहर मे शनिवार को दिनांक 27 दिसम्बर को तिलक मार्ग पर वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 18:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात, डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत रहेगी।
1. जियामऊ मोड़ से कार्यक्रम स्थल, डालीबाग तिराहा, मस्जिद तिराहा, दैनिक जागरण चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात 1090 चौराहा, पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, डालीबाग तिराहा अथवा गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
2. दैनिक जागरण चौराहा, मस्जिद चौराहा, डालीबाग चौराहा से डीजीपी आवास कार्यक्रम स्थल, जियामऊ मोड़ की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, 1090 चौराहा अथवा सिकन्दरबाग चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
*नोट-सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस,स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।*
