शनिवार, 27 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: डिलीवरी ऑपरेशन बना महिला की जिंदगी का दर्द: पेट में छूटा आधा मीटर कपड़ा, डेढ़ साल बाद खुला राज!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: डिलीवरी ऑपरेशन बना महिला की जिंदगी का दर्द: पेट में छूटा आधा मीटर कपड़ा, डेढ़ साल बाद खुला राज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित वैक्सन (बैक्सन) अस्पताल में सामने आया चिकित्सा लापरवाही का मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। डिलीवरी के दौरान किए गए ऑपरेशन में डॉक्टरों द्वारा महिला के पेट में लगभग आधा मीटर कपड़ा छोड़ दिया गया, जिसका खुलासा करीब डेढ़ साल बाद दूसरे ऑपरेशन के दौरान हुआ।

पीड़िता की डिलीवरी 14 नवंबर 2023 को वैक्सन अस्पताल में हुई थी। ऑपरेशन के बाद महिला लगातार असहनीय दर्द, संक्रमण और शारीरिक परेशानियों से जूझती रही। परिजनों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने इसे सामान्य बताकर टाल दिया। समय बीतने के साथ महिला की हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद दोबारा ऑपरेशन कराया गया। इसी दौरान पेट के अंदर छूटा कपड़ा मिलने से पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ।

डॉक्टरों की इस गंभीर लापरवाही का खामियाजा महिला को जीवनभर भुगतना पड़ेगा। चिकित्सकीय रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन में हुई चूक के कारण महिला अब भविष्य में कभी मां नहीं बन पाएगी। इससे पीड़िता और उसका परिवार मानसिक व आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है।

मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर थाना नॉलेज पार्क में इस प्रकरण में FIR दर्ज की गई है। इसमें सीएमओ नरेंद्र कुमार समेत अस्पताल से जुड़े कुल छह लोगों को नामजद किया गया है। आरोपितों में डॉ. अंजना अग्रवाल, डॉ. मनीष गोयल, स्वामी, डॉ. चंदन सोनी और जांच अधिकारी डॉ. आशा किरण चौधरी शामिल हैं।

यह मामला सामने आने के बाद निजी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा, ऑपरेशन थिएटर की निगरानी और स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही को लेकर गंभीर बहस शुरू हो गई है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जता रहा है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि चिकित्सा लापरवाही किस तरह किसी की पूरी जिंदगी तबाह कर सकती है।।